Uncategorized
शहर की स्वच्छता को बेहतर बनाने लगाये गये 7 नये सफाई वाहने
धमतरी। निगम में स्वच्छता अभियान के तहत 7 वाहन शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए उपलब्ध कराया गया है। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा चेंबर के सदस्य, गणमान्य नागरिकों जिसमे निर्मल बरडिया, अर्जुन जसवानी, अमरचंद मिन्नी, ज्ञानचंद लुनावत, रमेश दीवानी, सुरेश पंजवानी, राजू पंजवानी, अमृत लाल मिश्र, हरजिंदर छाबड़ा, लक्ष्मण हिंदुजा, दिलीप मेहता, किरोड़ी जैन, आशुभाई मुलवानी, विनोद मूलवानी ,मनीष जेठवानी, देवा अंदानी, संजय जैन द्वारा इन वाहनों की पूजा कर , हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया,इस अवसर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष महेश जसूजा, कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश थारवानी, कोषाध्यक्ष नरेंद्र होतवानी, निगम के स्वच्छता अधिकारी शशांक मिश्रा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।