अंबेडकर वार्ड में नाली तोड़कर निकाला गया कॉलोनी का पानी
धमतरी -: 4 दिन की मूसलाधार बारिश से अनेक निचली बस्तियां के साथ ही साथ नए बसावट वाला कॉलोनी जलमग्न हो गया है रुद्री रोड में नए नाली निर्माण के बाद बारिश का पानी नवकार हॉस्टल के पीछे की कॉलोनियों में सड़क तक भर गया था जिससे आम जनमानस को आने जाने में काफी परेशानी निर्मित हो रही थी आज सुबह से ही नगर निगम की टीम नाली को तोड़कर कॉलोनी वासियों को राहत देने के लिए वहां की बरसाती पानी की निकासी व्यवस्था बनाई साथ ही नाला में औरतों को हटाकर बहाव को सुगम बनाने का प्रयास किया गया वार्ड पार्षद राजेंद्र शर्मा की पहल पर सुबह से ही नगर निगम की टीम समाजसेवी युवा नेता कुलेश सोनी के साथ जल मम्मी क्षेत्र में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया जहां सोरीद पुल के पास मिट्टी को बंड बन जाने के कारण पानी औरत हो रहा है वहीं डॉक्टर चटर्जी नर्सिंग होम के आगे नाली में मुरूम व मिट्टी भर देने के कारण आने वाले समय में स्थिति और भयावह हो सकती है जिस के संबंध में नगर निगम प्रशासन का ध्यान निरंतर पत्र व्यवहार पर वार्ड पार्षद राजेंद्र शर्मा ने अवगत कराते आ रहे हैं अभी तो बारिश का शुरुआती दौर है यदि नालियों की समुचित शुभम व्यवस्था नहीं की गई तो बारिश का पानी लोगों के लिए आफत ला सकता है।