सिख समाज के जनप्रतिनिधियों ने किया कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष के प्रचार
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक धमतरी गुरमुख सिंह होरा सहित वरिष्ठ नेताओ ने भी किया प्रचार
रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा उप-चुनाव 2024 के चुनावी प्रचार-प्रसार को गति प्रदान किये जाने हेतु प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार सामाजिक स्तर पर मतदाताओं को पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील किये जाने हेतु विभिन्न सामाजिक वर्ग के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दिया गया है. जिसके अनुपालन मे सिख समाज के जनप्रतिनिधियों की टीम ने आज रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डोर टू डोर प्रचार प्रसार कर एवं अपने समाज के पदाधिकारियों का बैठक कर कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के पक्ष में मतदान की अपील की इस दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक धमतरी गुरमुख सिंह होरा प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैदू,पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, अजीत कुकरेजा,पूर्व विधायक आशीष छाबडा, पूर्व महामंत्री अमरजीत चावल, महेन्द्र छाबड़ा कुलबीर छाबड़ा, गुरप्रीत बाबरा, जसबीर ढिल्लन सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।