Uncategorized
भानु चन्द्राकर सिहावा के बोलबम कांवरियों के भंडारे में हुए शामिल
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। भानु चन्द्राकर, अध्यक्ष बोल बम सेवा समिति कुरुद ने सावन महोत्सव मे विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी वन क्षेत्र नगरी सिहावा क्षेत्र में बोल बम सेवा समिति के पदाधिकारियों के साथ दौरा किया। नगरी के धर्म प्रेमी एवं बोल बम समिति के साथियों द्वारा सिहावा उद्गम स्थल तट में बोल बम काँवरियों के भंडारा में पहुँचकर प्रसादी ग्रहण किया। चौथे सोमवार के लिए 10 हज़ार से ज़्यादा काँवरिया साथीगण आज सुबह से गंगा मैया स्वरूप महानदी उद्गम स्थल से गंगा जल भरकर काँवरिया यात्रा प्रारंभ करेंगे और चौथे सोमवार के पवित्र दिन अपने अपने गृह ग्राम में देवों के देव महादेव को जल अर्पित करेंगे।