पीजी कॉलेज कुरुद में मानवशास्त्र, संस्कृत और गृहविज्ञान संकाय की भी मिलेगी शिक्षा
इन नए विषयों की शुरुआत से कुरूद में शिक्षा का स्तर होगा और ऊंचा, मिलेगें कैरियर के बेहतर अवसर
कुरूद। विधायक अजय चंद्राकर के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ सरकार ने कुरूद के गुरु घासीदास शासकीय पीजी कॉलेज और महर्षि वेदव्यास शासकीय पीजी कॉलेज भखारा में नए विषयों और संकायों को शुरू करने की मंजूरी दी है। संत गुरुघासी दास शासकीय पीजी कॉलेज कुरूद में एंथ्रोपोलॉजी मानवशास्त्र, संस्कृत, होम साइंस की स्नातक और लोक प्रशासन में स्नाकोत्तर में कुल 80 सीटें स्वीकृत की गई है। महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में समाजशास्त्र, इतिहास, माइक्रोबायोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी जैसे विषय शामिल हैं जिनमें 80 सीटें स्वीकृत की गई है जो कुरूद और भखारा क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही 8 नए सहा प्राध्यापकों और 1 प्राध्यापक का पद भी स्वीकृत किया है। इससे न केवल छात्रों की शैक्षिक संभावनाएं बढ़ेंगी, बल्कि उनके करियर के अवसर भी बेहतर होंगे। इन नए विषयों की शुरुआत से कुरूद में शिक्षा का स्तर और ऊंचा होगा। छात्रों को बेहतर गुणवत्ता की शिक्षा मिलेगी, जो उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के योग्य बनाएगी। इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और वे अपने करियर में सफल होंगे। नए विषयों और संकायों के शुरू होने से कुरूद के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे। वे इन विषयों में विशेषज्ञ बनकर विभिन्न क्षेत्रों में करियर बना सकेंगे। कुरूद के शिक्षण संस्थानों को इन नए विषयों के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने होंगे। साथ ही, शिक्षकों की भर्ती भी की जाएगी और संस्थानों को उन्नत बनाने के लिए सरकार को हर संभव सहायता प्रदान करनी होगी, ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। कुरूद को एजुकेशन हब के रूप में विकसित करने की दिशा में यह कदम बेहद अहम है।