गोल बाजार में रास्ते में पसरा लगाकर बैठने वालो को रास्ता बाधित नहीं करने की दी गई समझाईश
आबंटित व्यायपारियो को निर्धारित स्थान में बैठने की गई मार्किंग
धमतरी। शहर का एक मात्र बड़ा बाजार गोल बाजार है जहां पर शहर के लोग सब्जी, फल, फूल आदि लेने के लिए पहुंचते है। लेकिन कुछ पसरा वाले सड़क बाधा कर व्यवसाय करते है जिसके कारण आने जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसको देखते हुए उपायुक्त पीसी सार्वा के निर्देश पर निगम की टीम ने गोल बाजार में सड़क बाधा करने वालों को चेतावनी दी है और पसरा तथा व्यापार सड़क पर नही लगाने कहा है। इसके लिए टीम ने अल सुबह गोल बाजार मार्केट में मार्किंग भी की है और मार्किंग हुए स्थानों के आधार पर ही बैठने कहा है। बता दे कि आयुक्त विनय पोयाम ने सभी दुकानदारों और व्यायपारियों से सड़क बाधा कर व्यवसाय नहीं करने की अपील की है। बावजूद इसके सड़क बाधा करने वालो को निगम की टीम चेतवानी दे रही है। शहर के अन्य स्थानों को भी चयनित किया जा रहा है। निगम के द्वारा सड़क बाधा करने वालों को लगातार समझाइश दी जा रही है। गोल बाजार मार्केट में मार्किंग तथा कार्यवाही के दौरान दीपक पांडे एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।