Uncategorized
शहर के बीच दानीटोला वार्ड में 6 युवतियां व 4 युवक मिले संदिग्ध हालत में,पुलिस ने लिया हिरासत में
शहर के बीचों बीच दानीटोला वार्ड में 10 लोग संदिग्ध हालत में मिले है .बताया जा रहा है कि किराए के घर में युवक युवतियां मिले है .मुखबीर से सूचना के बाद डीएसपी विंकेश्वरी पिंदे नेतृत्व में पुलिस ने की घेराबंदी कर कार्यवाही की.कार्यवाही के दौरान 6 युवतिया और चार युवक हिरासत में लिया गया है.इनमे कुछ युवतियाँ अन्य प्रदेशो की भी हो सकती है.पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है.