राष्ट्रीय स्तर की सामूहिक गान प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए धमतरी जिले के तीन प्रतिभागी
धमतरी. भारत स्काउट्स एवं गाईड्स राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में दिनाँक 1 से 7 सितम्बर 2023 तक राष्ट्रीय स्तर पर सामुहिक गीत प्रशिक्षण(वयस्क) यूनिट लीडर बाबत शिविर आयोजित किया गया।उक्त प्रशिक्षण के शिविर संचालक अरूप सरकार के निर्देशन में मुख्य प्रशिक्षक के.कमलाकानन ,राष्ट्रीय प्रशिक्षक (तमिलनाडु) , सहायक प्रशिक्षक डॉ साधना शर्मा (एमपी) के नेतृत्व में यह प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
इस शिविर में भारत के विभिन्न राज्य छत्तीसगढ़, मेघालय , मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश,हरियाणा, असम, नई दिल्ली के प्रतिभागी सम्मिलित हुये।छत्तीसगढ़ राज्य के धमतरी से श्रीमती डोलेश्वरी साहू गाइड कैप्टिन ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपालपुरी , जिला धमतरी, श्रीमती गायत्री बोदेले गाइड कैप्टिन धमतरी , रविशंकर साहू धमतरी स्काउट मास्टर जगदीश कुमार साहू जिला बलौदाबाजार , मधुकुमार ध्रुव जिला जशपुर से शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त किये. जिले से डोलेश्वरी साहू गाइड कैप्टिन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में गीत भारती और स्वर्ण स्वर लहरी के हिंदी गीत, असामिया गीत, बंगला गीत, गुजराती गीत , पंजाबी गीत, मलयालम गीत , कन्नड़ गीत , मराठी गीत , ओडिया गीत, तमिल गीत , तेलुगु गीत, उर्दू गीत,विभिन्न भारतीय भाषाओं के गीतों का अभ्यास किया गया।प्रशिक्षण के साथ परीक्षण भी किया गया।शिविर का समापन शिविर ज्वाल के साथ संपन्न हुआ,जिसमें विभिन्न राज्यों से आये प्रतिभागियों द्वारा अपने राज्य की संस्कृति को प्रदर्शित किया गया।
जिला शिक्षाधिकारी ब्रजेश बाजपेयी , सहायक संचालक लक्ष्मणराव मगर ,भारत- स्काउट्स एवं गाईड्स जिला संघ धमतरी अध्यक्ष विनोद पांडेय ,जिला सचिव धर्मेंद्र साहू डीओसी स्काउट नेमलाल गंगेले स्थानीय संघ धमतरी अध्यक्ष नेतुराम यादव सचिव मोहितराम बनपेला वरिष्ठ स्काउटर योगेश्वर साहू,भारत लाल साहू तरुण साहू,हनुमान सिंह वर्मा एवं टिकेश्वर पांडेय ने बधाई दी है.