व्यापारियों ने महापौर से की घड़ी चौक में किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग
धमतरी. छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज धमतरी के तत्वाधान में मकई चौक व्यापारी संगठन के अध्यक्ष ज्ञानचंद लुनावत के सानिध्य में महापौर विजय देवांगन को घड़ी चौक में आए दिन धरना अन्य राजनैतिक प्रदर्शन ,सामाजिक प्रदर्शन तथा अन्य सभी प्रकार के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने हेतु ज्ञापन दिया गया।मकई चौक के सभी व्यापारी आए दिन प्रदर्शन, हो हल्ला, ट्रैफिक जाम से परेशान होते है,। मकई चौक व्यापारी संगठन के अध्यक्ष ज्ञानचंद लुनावान ने छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स धमतरी से निवेदन कर प्रतिबंध लगाने के लिए निवेदन किया. इस संदर्भ में चेंबर ऑफ कॉमर्स धमतरी के नेतृत्व में अध्यक्ष महेश जसूजा के साथ महापौर जी को ज्ञापन दिया गया। इस संदर्भ में आसनदास जेठवानी,राजू पंजवानी,विजय छाजेड़,प्रकाश भोजवानी,अशोक दुम्बानी, सन्नी वाशानी ,प्रकाश भोजवानी, जयराम केशवनी,रवि मुंजवानी आदि उपस्थित रहे ।