फनी फ्रेंड्स धमतरी ने गर्मी में राहत और ऊर्जा देने पथिकों के लिए लगाया शीतल मठा का स्टॉल
गायों को खिलाया चूनी भूसी और गुड़
नेत्र मरीजों एवं कुपोषित बच्चों को फल और बिस्किट किया प्रदान
परी खंडेलवाल ने विशेष बच्ची को नए कपड़ों का उपहार दिया और बांटी जन्मदिन की खुशियां
धमतरी के फनी फ्रेंड्स ग्रुप की महिला सदस्यों ने बढ़ती हुई गर्मी में काम पर आने जाने वाले राहगीरों को पोदीने एवं जीरे वाला शीतल मठा पिलाया। रत्नाबांधा रोड में पीडब्ल्यूडी ऑफिस के सामने लगाए गए स्टॉल में मठा की सेवा दे रही, ग्रुप की सदस्य वर्षा खंडेलवाल ने बताया कि, उनका ग्रुप गर्मी के मौसम में प्रतिवर्ष 3 से 4 बार शीतल मठा, आम का पना, गुलाब एवं खस के शरबत पिलाकर लोगों को गर्मी और थकान से राहत दिलाने का प्रयास करते है। उन्होंने प्रसन्नतापूर्वक बताया कि बहुत से राहगीरों ने उन्हें धन्यवाद दिया, बहुत ने पुण्य का कार्य कहते हुए दुआएं दीं, एक राहगीर ने कहा मठा बहुत स्वादिष्ट बना है और शीतल होने के कारण गला तृप्त हो गई। इसके पश्चात उनका ग्रुप जिला चिकित्सालय के नेत्र मरीजों एवं पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती ,बच्चों के पास गया और उन्हें फल एवं बिस्किट दिए और जल्दी स्वस्थ होने की शुभकामना दी।हॉस्पिटल से वे लोग राष्ट्रीय गौशाला ट्रस्ट धमतरी पहुंचे और वहां की गायों को चूनी भूसी और गुड़ का मिश्रण खिलाया। इन सभी सेवा कार्यों में श्रीमती वर्षा अशोक खंडेलवाल की बेटी परी खंडेलवाल, उत्साह पूर्वक सक्रिय रही। फनी फ्रेंड्स ग्रुप की सदस्य सरिता दोशी ने बताया कि, परी का जन्मदिन है और उसके साथ मिलकर हम सबने उपरोक्त गतिविधियों के साथ उसकी खुशियां बांटी हैं। एक जरूरतमंद विशेष बच्ची को परी ने नए कपड़ों का उपहार दिया। ग्रुप की रीना जैन, वंदना मिराणी एवं सुलेखा जोशी ने उपरोक्त सभी सेवा कार्यों में अपनी भूमिका निभाई।