Uncategorized
अक्षय तृतीया के पारणा दिवस पर श्री दिगंबर समाज ने जिला जेल में किया शीतल पेयजल व गन्ना रस का वितरण
अक्षय तृतीया के पारणा दिवस पर भगवान आदिनाथ को 1 साल कठिन तपस्या के बाद गन्ना रस आहार ग्रहण कराने के उपलक्ष में श्री दिगंबर समाज ने धमतरी जिला जेल में आज शीतल पेयजल भेंट किया गया. हनुमान प्रसाद बड़जात्या की स्मृति में विनोद बड़जात्या ने जिला जेल में वहाँ भीषण गर्मी को ध्यान रखकर ये भेंट प्रदान किया.श्री दिगंबर जैन समाज के विजय प्रकाश जैन दिलीप संजु बड़जात्या अनिल अनु जैन मुकेश संध्या जैन अजय अलका सिघंई,ज्ञान चंद लुनावत , संगीता शाह, वाणी शाह अनिल मधु बैद हेमराज सोनी, श्री अतीस, हेमंत वर्षा शाह रीना जैन चंचल जैन ने गन्ना रस वितरण किया गया.