Uncategorized
शीतला शक्ति पीठ सिहावा नगरी मे गायत्री परिवार उपजोन की बैठक 19 मई को
धमतरी। उपजोन रायपुर जिसके अंतर्गत पांच जिले रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद और बलौदा बाजार के गायत्री परिजनों की त्रैमासिक समीक्षा बैठक नगरी ब्लाक के शीतला शक्ति पीठ सिहावा में 19 मई रविवार को 11 बजे आयोजित किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ जोन, उपजोन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी गणों के साथ पांचों जिला के जिला समन्वयक गण, शक्तिपीठ, युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी गण शामिल होंगे। जिला समन्वयक दिलीप नाग ने साथ धमतरी जिले के पांचों ब्लाक धमतरी,कुरुद, मगरलोड, नगरी एवं भखारा ब्लाक के सभी पदाधिकारी गणों के साथ प्रज्ञा मण्डल, महिला मण्डल, युवा मण्डल एवं सभी गायत्री परिजनों से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की गई है।