महापौर,जल विभाग अध्यक्ष,पार्षदो व वार्ड वासियों के हाथों हुआ बोर खनन कार्य का शुभारम्भ
धमतरी – बठेना वार्ड में बोर खनन कार्य की शुरुवात महापौर विजय देवांगन,जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी,वाड पार्षद श्यामलाल नेताम,पार्षद संजय डागौर,एवं वार्ड वासियों के हाथों किया गया। पार्षद श्यामलाल नेताम और वार्ड वासियों द्वारा पानी की समस्या का समाधान हेतु जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी एवं महापौर विजय देवांगन से बोर खनन कर मोटर पंप लगवाने की मांग रखी गई थी, जिस पर महापौर ने आश्वस्त किया था। वार्ड पार्षद के प्रयास एवं जल विभाग अध्यक्ष हाशमी की अनुशंसा से महापौर विजय देवांगन ने अधिकारियों को निर्देश दिया जिस पर कार्यवाही हुई जिसका परिणाम है कि बठेना वार्ड बुढा देव मंदिर के पास बोर खनन कार्य शुरू हुआ,इससे झुग्गी झोपड़ी बस्ती में पानी की समस्या का समाधान होगा। महापौर श्री देवांगन ने कहा धमतरी शहर की जनता ने जो जिम्मेदारी दिए उसे निभाने हम और हमारे पार्षदगण और अधिकारी कर्मचारीगण हर संभव प्रयास कर रहे हैं जिसका परिणाम धमतरी शहर में निरंतर जनहित और विकास कार्य हो रहे हैं. वार्डवासियों ने महापौर विजय देवांगन,निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी एवं पार्षद श्यामलाल नेताम और नगर पालिक निगम का आभार व्यक्त किया.