मुख्यमंत्री ने दी कोलियारी खरेंगा दोनर मार्ग को स्वीकृति
जिला पंचायत सभापति कविता योगेश बाबर उक्त मार्ग निर्माण हेतु लगातर रहे प्रयासरत, ग्रामीणों ने जताया आभार
धमतरी। कोलियारी खरेंगा दोनर मार्ग की स्वीकृति मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लोक निर्माण विभाग के माध्यम से प्रदान की गई है क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता योगेश बाबर इस मार्ग के लिए शुरू से ही प्रयासरत रही है इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है क्योंकि इस सड़क की स्वीकृति हेतु श्रीमती बाबर ने जब भी मुख्यमंत्री धमतरी आए उनसे इस सड़क की माँग हर बार उनके समक्ष रखा व मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में भी जाकर माँग की थी जिसके स्वीकृत होने से क्षेत्र के निवासियों में अपार हर्ष व ख़ुशी का माहौल है कुछ क्षेत्र के सरपंच एवं निवासियों ने दूरभाष के माध्यम से श्रीमती बाबर के प्रति आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत सभापति कविता योगेश बाबर क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं व मांगो के प्रति हमेशा जागरुक रही। कोलियारी खरेंगा दोनर मार्ग निर्माण की मांग ग्रामीण सालों से कर रहे थे। ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिसे ध्यान में रखते हुए इस गंभीर मुद्दे पर लगातार प्रशासनिक अधिकारियों व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ध्यानाकर्षण कराते रहे। आखिरकार यह बहुप्रतिक्षित मांग अब पूरी होने जा रही है। जिसके लिए कई ग्रामीणों ने भी कविता बाबर के प्रति आभार व्यक्त किया है।