मानव पिरामिड बनाकर क्रेन में लटकी मटकी को फोड़कर सांकरा-भटगांव की संयुक्त टीम रही विजयी, ग्रीस लगी पाइप पर रखे मटकी को फोड़ा मुजगहन के मोनू साहू ने
श्रीराम हिंदू संगठन द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर किया गया भव्य दही हांडी महोत्सव का आयोजन

तेज बारिश में भी कम नहीं हुआ लोगो का उत्सव, उमड़ी हजारो की भीड़, जमकर थिरके
श्रीराम हिंदू संगठन धमतरी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दही हांडी महोत्सव का आयोजन किया गया.यह आयोजन 16 अगस्त को घड़ी चौक धमतरी में रात्रि में शुरू हुआ.बारिश के चलते कार्यक्रम थोड़ा प्रभावित जरूर हुआ लेकिन लोगो का उत्साह कम नहीं हुआ.इस प्रतियोगिता में एकल मटका फोड़ और ग्रुप में मानव पिरामिड बनाकर मटका फोड़ने की स्पर्धा हुई.
छत्तीसगढ़ में वैसे तो हर जिले में श्री कृष्ण जन्म महोत्सव को बड़े धूमधाम से बाजे गाजे और डीजे के साथ कृष्ण भगवान को खुश करने दही हांडी लुट का आयोजन किया जाता है, लेकिन विगत कई सालों से श्री राम हिंदू संगठन धमतरी प्रदेश वासियों के लिए भव्य दहीहांडी महोत्सव का आयोजन करता आ रहा है।श्री राम हिंदू संगठन धमतरी के तत्वाधान में दहीहांडी महोत्सव 2025 कार्यक्रम धमतरी शहर के हृदय स्थल घड़ी चौक में 16 अगस्त को शनिवार को किया गया। डीजे लाइट और आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस महोत्सव में जिले के आसपास के गांवों और क्षेत्रों के लोगों भी कार्यक्रम को देखने पहुंचे।दही हांडी महोत्सव में एकल मटका फोड़ के लिए एक लोहे के खंबे पर ग्रीस लगाकर ऊपर लगभग 21 फ़ीट ऊंचाई पर मटका रखा गया था, जिसको फोड़ने के लिए श्री राम हिंदू संगठन ने 5100 रुपये का नगद पुरस्कार रखा था, लेकिन बड़ी मशक्कत से गोविंदा मटका तक चढ़ाई कर मुजगहन के मोनू साहू द्वारा फोड़ा गया.मोनू ने पाँचवी बार एकल मटका फोड़ने में सफलता अर्जित किया है.मटका फोड़ने वाले को 5100 रुपये एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं ग्रुप में मानव पिरामिड बनाकर क्रेन के ऊपर लटकाई गई गोविंदा मटकी को फोड़ने के लिए 31 हजार रुपये नगद राशि एवं प्रतीक चिन्ह भी रखा गया था, जिसको 25 फ़ीट ऊंचाई पर क्रेन के ऊपर गोविंदा मटका लटकाया गया था जिसे सांकरा भटगांव की सयुंक्त टीम ने जीत कर इस दहीहांडी महोत्सव में विजेता बनी।इसी प्रकार दही हांडी महोत्सव को श्री राम हिंदू संगठन के समस्त पदाधिकारी और सदस्य एवं जिलेवासी उपस्थित रहे। श्री राम हिंदू संगठन ने जिलेवासी एवं जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लिए समस्त प्रतिभागियों का सम्मान कर देर रात्रि कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान डीजे की धुन पर हजारो लोग झूमते रहे.कर्यक्रम को सफल बनाने संगठन के मोनू साहू प्रतीक सोनी सहित बड़ी संख्या में सदस्य जुटे रहे.