Uncategorized
राष्ट्रीय गठबंधन समिति में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बने सदस्य, विधायक ओंकार साहू ने दी बधाई
धमतरी । आम चुनाव-2024 के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे ने राष्ट्रीय गठबंधन समिति का गठन किया है, समिति में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित शामिल अन्य सदस्यों को धमतरी विधायक ओंकार साहू ने बधाई दी। श्री साहू ने कहा कि विपक्षी गठन बंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंन्स 2024 के लिए लोकसभा सीट बटवारे के लिए कांग्रेस की ओर से बातचीत रुपरेखा निर्धारित करने हेतु 5 सदस्यीय राष्ट्रीय गठन समिति का गठन किया गया है। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सदस्य बनाया गया है। इस महत्वपूर्ण समिति में श्री बघेल को शामिल कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिस पर वे खरा उतरेंगे। श्री बघेल के अनुभव का लाभ पार्टी को मिलता रहा है। उक्त नई जिम्मेदारी पर भी वे खरा उतरेंगे।