कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर भाजपाइयों ने घेरा निगम, कार्यालय के बाहर दिया धरना
धमतरी आज निगम कार्यालय के प्रवेश द्वार पर भाजपाइयों द्वारा धरना दिया गया.भाजपाइयों ने कहा कि महापौर द्वारा मेयर इन कौंसिल की बैठक में अतिरिक्त एजेण्डे के रूप में निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र रोहरा के विरूद्ध फर्जी निंदा प्रस्ताव का मिथ्या तथ्य सम्मिलित कर उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने का घिनौना एवं कुत्सित प्रयास किया गया, जो निंदनीय है तथा निगम के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि को निरुत्साहित करने का घृणित प्रयास है।अतएव उक्त अवैधानिक कार्य हेतु थाना सिटी कोतवाली में निगम के कार्यवाही के साथ छल करने तथा कूट रचित दस्तावेज प्रकाशित कर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया गया है.इस विषय पर जाँच कार्यवाही की मांग की गई.इसके अतिरिक्त निगम में हो रहे भष्टाचार की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई.इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा चेतन हिंदुजा दयाराम साहू राजेंद्र शर्मा विजय साहू आदि नेताओ ने धरना को सम्बोधित किया.इस दौरान डीपेंद्र साहू विजय मोटवानी राजेश गोलछा नीलेश लुनिया अखिलेश सोनकर श्यामा शाहू सुशीला तिवारी प्राची सोनी प्रकाश सिन्हा नीलू डॉगा सहित बड़ी संख्या में भाजपाई उपस्थित रहे.वही सुरक्षा की दृष्टिकोण से बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रही.