बाबा बैधनाथ धाम यात्रा मे 251 काँवरियों का जत्था 16 जुलाई होगा रवाना,अध्यक्ष भानु चन्द्राकर ने ली पदाधिकारियों की बैठक
संरक्षक अजय चंद्राकर ने प्रदान की 4200 कांवरियों के लिए बोल बम वस्त्र
कुरुद. भानु चन्द्राकर, अध्यक्ष बोल बम सेवा समिति ने सावन महोत्सव कार्यक्रमो की तैयारियाँ का जायज़ा लेने बोल सेवा समिति के पदाधिकारियों का बैठक ली.दो माह के सावन महीना इस बार शिव भक्तों के लिए बहुत ख़ास है, पिछले 23 वर्षों से बोल बम सेवा समिति सावन महोत्सव को धूम-धाम से मनाते आ रही है, इसी कड़ी में पारंपरिक बाबा बैधनाथ धाम यात्रा मे 251 काँवरियों का जत्था 16 जुलाई से रवाना होगी, संस्था के संरक्षक कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर के सहयोग से कुरूद के समस्त ग्रामों के बोल बम सेवा समिति के 4200 काँवरिया सदस्यों के लिए बोल बम वस्त्र दान किये है साथ ही त्र्यंबकेश्वर से पधारे पंडितों के द्वारा प्रत्येक सोमवार को हज़ारों के संख्या में शिवभक्तगण पार्थिव शिवलिंग में रूद्राभिषेक-जलाभिषेक एवं पुजा अर्चना करेंगे . पश्चात सावन के अंतिम दिन हज़ारों पार्थिव शिवलिंग को मेघा महानदी घाट में शोभायात्रा के साथ विसर्जित किया जायेगा.इस अवसर पर पदाधिकारियों में संस्था के उपाध्यक्ष नंद आमदे, सचिव शरद पंडा, कोषाध्यक्ष अजय कुमार, सहसचिव कमल शर्मा, सह कोषाध्यक्ष भारत साहु, मिडिया प्रभारी किशोर यादव, सदस्यगणों में बल्ला साहु, रवि चुनमुन चन्द्राकर, तुलाराम चन्द्राकर, प्रकाश चैनवानी, बादल चन्द्राकर, ओमप्रकाश साहु सम्मिलित हुए.