Uncategorized

इंडिया गॉट टैलेंट की विजेता अबूझमाड़ मलखंब की टीम पहुंची धमतरी, हुआ जोरदार स्वागत

टीम ने मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचकर लिया आशीर्वाद

धमतरी। इंडिया गॉट टैलेंट का खिताब जीतने के बाद अबूझमाड़ मलखंब के पहली बार धमतरी आगमन पर जगह-जगह स्वागत हुआ। सभी ने नगर की आराध्य देवी विंध्यवासनी मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया। टीम के सदस्यों ने कहा छत्तीसगढिय़ा लोगों के प्यार की वजह से ही यह खिताब जीत पाये हैं। अगला लक्ष्य अमेरिकन गॉट टैलेंट है। सोनी टीवी पर प्रसारित इंडिया गॉट टैलेंट के 10वें सीजन में पहुंची नारायणपुर क्षेत्र के अबूझमाड़ मलखंब खेल अकादमी की टीम ने देश में अपना परचम लहराते हुए कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद खिताब जीत लिया। विजयी होने पर उन्हें 20 लाख रूपये और कार उपहार स्वरूप मिला। अंतिम 6 में गोल्डन गल्र्स, महिला बैंड, रागा फ्यूजन, द आर्ट और जीरो डिग्री के साथ जब फायनल प्रदर्शन दिया तो सबकी निगाहे अबूझमाड़ मलखंब की ओर थी। 5 नवम्बर को प्रसारित एपिसोड में जैसे ही विनर का नाम घोषित किया गया छत्तीसगढ़वासियों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। खिताब जीतने के बाद नारायणपुर घर लौटते वक्त थोड़ी देर के लिए धमतरी में भी रूके जहां सुभाष चंद्राकर, तनवीर सिन्हा, शुभम यदु, श्रेयांश साहू, पंकज यादव, गौरव सोलंके, गिरिराज साहू, दिनेश सोनकर, रामेश्वर सोनकर, रूद्र निकेतन, राजा यादव, लोकेश साहू, आशीष बंगानी, विजय साहू, दिनेश भोजवानी, भौमिक नाग, आर्यन सोनकर आदि ने स्वागत किया। मलखंब अकादमी की टीम में कोच मनोज प्रसाद, शुभम पोटाई, राकेश, समीर सोनी, अजमल, राजेश, श्यामलाल, मोनू, राजेश सलाम, पारस यादव, मनोज प्रसाद, सुरेश पोटाई सहित 14 सदस्य शामिल हैं। रानी दुर्गावती चौक में यूथ प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों ने भी सभी सदस्यों का स्वागत किया। स्वागत से मलखंब अकादमी के सभी सदस्य अभिभूत हो गए। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष रोशन सिन्हा, सचिव राममिलन साहू, शैलेंद्र नाग, डॉ भूपेंद्र साहू, राज सोनवानी, दिलीप देवांगन, हेमलाल साहू, दादू सिन्हा, प्रदीप पांड़े सहित सिद्धार्थ साहू, विक्की आदि मौजूद थे। इसी तरह अम्बेडकर चौक में गोड समाज विकास समिति के आरएन ध्रुव, डॉ. एआर ठाकुर, शिवचरण नेताम, उदय नेताम, मनराखन ठाकुर, रूखमणी ध्रुव आदि ने भी स्वागत किया।
कड़े संघर्ष के बाद टीम को मिली सफलता-मनोज प्रसाद
अबूझमाड़ मलखंब अकादमी के कोच मनोज प्रसाद ने बताया कि संस्था का प्रत्येक सदस्य साधारण परिवार से है। सीमित आय के साथ खुद को इस योग्य बनाना, प्रशिक्षित करना आसान नहीं है। इस खेल में विशेष प्रकार के आहार की जरूरत होती है। जिसके लिए अतिरिक्त पैसे की भी आवश्यकता होती है। सभी जज विशेषकर बादशाह और किरण खेर मदद के लिए सामने आए। चर्चा के दौरान मनोज ने कहा कि इंडिया गॉट टैलेंट एक बहुत बड़ा शो है। यहां तक पहुंचकर विजेता बनना गर्व की बात है। 2017 से इसकी शुरूआत हुई थी। अकादमी खड़ा करना यहां तक पहुंचाना बहुत बड़ी बात है। कोरोना के समय सब कुछ खत्म हो गया था। लेकिन फिर भी हिम्मत नहीं हारे और आगे बढ़ते गये। आगे का लक्ष्य अमेरिकन गॉट टैलेंट में छत्तीसगढ़ का परचम लहराना है। टीम के सदस्य राजेश पोटाई ने बताया कि अभी टीम में 14 सदस्य हैं। अमेरिकन गॉट टैलेंट में जाने के लिए सदस्यों को बढ़ाना है। साथ ही साथ बड़े लडक़ों की जरूरत पड़ेगी। वह एक अंतर्राष्ट्रीय मंच है। जहां पर मेहनत बढ़ानी पड़ेगी। वहां भी हम छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा का परचम लहराना चाहते हैं। सरकार से उम्मीद है कि बस्तर क्षेत्र में बड़ा स्पोर्ट अकादमी की जरूरत है। टीम के सबसे छोटे सदस्य सुरेश पोटाई ने कहा कि मुंबई में बहुत अच्छा लगा। वहां पर अपना एक्ट दिखाये।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!