Uncategorized

कैदी भाईयों के कलाईयो पर सजेगी राखी, जिला जेल में रक्षाबंधन पर बहनो को राखी बांधने मिलेगा प्रवेश

रक्षाबंधन पर विशेष मीनू के तहत कैदियों को मिलेगी पुड़ी सब्जी, हलवा व अन्य मिष्ठान

कल रक्षाबंधन, राखी बाजार में छाई रौनक, बहने भाईयों के लिए खरीद रही रक्षासूत्र
धमतरी। रक्षाबंधन पर्व पर जेल में बंद विचारधीन बंदियों को सजा प्राप्त कैदियों की कलाईयां सूनी नहीं रहेगी। जेल विभाग द्वारा इस वर्ष भी कैदियों को राखी बांधने की व्यवस्था की गई है। कल सुबह 8 बजे से जिला जेल में सुरक्षा व्यवस्था के बीच बहनो को जेल में प्रवेश देकर कैदी भाईयों को राखी बंधवाया जाएगा। इस दौरान बहने द्वारा लाई गई सौ ग्राम मिठाई को कैदियों को जेल के भीतर ले जाने की अनुमती दी जाएगी। बता दे कि विशेष मौको पर जेल में कैदियों को दिए जाने वाले रुटीन मीनू में बदलाव कर विशेष पकवान खिलाए जाते है। इसी तहत कल रक्षाबंधन पर जिला जेल में पुड़ी सब्जी, हलवा व अन्य मिष्ठान परोसा जाएगा।


बता दे कि इस बार कल 19 अगस्त को उल्लास के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया जायेगा। जिसकी तैयारियां बहनों द्वारा की जा रही। पिछले दो तीन दिनों से राखी बाजार में रौनक बढ़ी है। बहने दूर रहने वाले भाईयों तक समय से रक्षासूत्र पहुंचाने अभी से राखी खरीदकर भाईयों को भेज चुकी है। ताकि उन्हें स्नेह और विश्वास उन तक पहुंच सके। शहर में विशेषकर गोलबाजार के आसपास राखियों का बाजार सजा है। इसके अतिरिक्त रामबाग ईतवारी बाजार, नया बस स्टैण्ड, रत्नाबांधा, रुद्री रोड सहित कई अन्य स्थानों फैंसी व जनरल स्टोर्स में राखियों की बिक्री हो रही है। बाजार में 5 रुपये से लेकर 300 रुपये तक की राखियां उलपब्ध है। इनमें सबसे ज्यादा फैंसी व स्टोन राखियों की डिमांड है। वहीं छोटे बच्चों के लिए अलग कार्टून राखियां भी बाजार में उपलब्ध है। जिसकी भी डिमांड बनी हुई है। रक्षाबंधन पर्व पर बहन भाईयों को राखी बांधकर जीवनभर सुरक्षा व स्नेह का वचन लेती है। इस पर्व का हिन्दु धर्म में विशेष महत्व है पर्व को लेकर बहन भाईयों द्वारा विशेष तैयारियां की जा रही है।

रक्षा बंधन पर भद्रा की काली छाया
विप्र विद्वत परिषद धमतरी ने बताया कि इस वर्ष रक्षाबंधन पर भद्रा की साया रहेगा परिषद के अध्यक्ष पंडित अशोक कुमार शास्त्री ने बताया कि 18 अगस्त रविवार को भद्रा रात्रि 3 बजकर 04 मिनट पर प्रारंभ होंगा जो 19 अगस्त सोमवार को दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर भद्रा की साया समाप्त होंगा उसके बाद रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त प्रारंभ हो जायेगा कर्क सिंह कुम्भ मीन राशि में भद्रा भुमि अर्थात मृत्यु लोक में सम्मुख रहती है भुमि लोग में सम्मुख भद्रा में रक्षाबंधन या शुभ कार्य अशुभफलदायनी व वर्जित है परिषद के मिडिया प्रभारी पंडित राजकुमार तिवारी ने बताया कि रक्षाबंधन का पर्व भाई बहिन की पवित्र रिश्ता का पर्व है भाई बहिन के बीच अटुट प्यार को दर्शाने के लिए मनाया जाता है यह पर्व प्रतिवर्ष श्रावण मास की पुर्णिमा तिथि पर पढ़ता है।

”जिला जेल में बहनो द्वारा बंदी व कैदी भाईयों को राखी बांधने की व्यवस्था की गई है। वहीं शासन के निर्देशानुसार रक्षाबंधन पर भोजन के विशेष मीनू का पालन किया जाएगा। ÓÓ
एनके डहरिया
सहायक जेल अधीक्षक
जिला जेल धमतरी

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!