बढ़ती जा रही ठंड, सुबह स्कूल के समय में हो बदलाव -सुमीत जैन
बच्चों के सेहत को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस नेता श्री जैन सहित पालकों ने की मांग
धमतरी। विगत पखवाड़े भर से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। ठंड बढऩे के साथ ही लोगों को कई प्रकार की शारीरिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। ठंड से बच्चे बुजुर्ग सहित सभी वर्ग प्रभावित है। बढ़ते ठंड की स्थिति में सुबह बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है इस परेशानी को देखते हुए कांग्रेस नेता सुमीत जैन ने स्कूल शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन से मांग की है कि सुबह लगने वाले स्कूलों के समय में बदलाव किया जाये। शहर में ऐसे कई स्कूल है जहां सुबह 7.30 बजे से ही स्कूले लगती है। ऐसे में छोटे बच्चों को डेढ़-दो घंटे पहले ही उठना पड़ता है चूंकि अलसुबह ठंड सबसे ज्यादा होती है ऐसे में इतनी सुबह बच्चों को उठाकर तैयार कर स्कूल भेजने में पालकों को भी परेशानी होती है साथ ही बच्चों की सेहत बिगडऩे का खतरा भी बना हुआ है। इसलिए सुबह जल्दी लगने वाले स्कूल टाईम में बदलाव की जानी चाहिए। कांग्रेस नेता सुमीत जैन ने आगे कहा कि यह मांग अधिकांश पालक कर रहे है। ठंड के मौसम में जरा से लापरवाही सेहत बिगाड़ सकती है। गत वर्षो में भी ठंड को देखते हुए सुबह लगने वाले स्कूलों के समय में बदलाव किया गया था। इसलिए इस बार भी बच्चों की सेहत व सुबह स्कूल जाने में होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए तत्काल स्कूल शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन को इस ओर संज्ञान लेते हुए स्कूलो के समय में बदलाव किया जाना चाहिए।