Uncategorized
स्व. प्रतापचंद राखेचा, स्व. आसकरण राखेचा की स्मृति में राखेचा परिवार द्वारा खोला गया प्याऊ
धमतरी। स्व. प्रतापचंद राखेचा एवं स्व. आसकरण राखेचा की स्मृति में राखेचा परिवार द्वारा सदर बाजार स्थित चमेली चौक में आर के बुक हाउस के सामने शीतल जल की व्यवस्था करते हुए प्याऊ खोला गया है। रविवार को प्याउ का उद्घाटन अनूपचंद राखेचा एवं श्रीमति सूरज बाई राखेचा के सानिध्य में किया गया। सर्वप्रथम प्याउ में पूजा कर मंत्रोच्चारण पश्चात् श्रीमति डिम्पल एवं आलोक राखेचा द्वारा स्वास्तिक बनाकर, आरती कर श्रीफल चढ़ाकर प्याउ का उद्घाटन किया गया। ज्ञात हो कि वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है। जिसके चलते पल-पल लोगो को गला सूख रहा है ऐसे में शहर के व्यस्त मार्ग पर लोगो की प्यास बुझाने राखेचा परिवार द्वारा यह सराहनीय पहल किया गया है।