रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनजीत सिंह अरोड़ा अपने अधिकारिक यात्रा में पहुंचे धमतरी
रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रविवार को अपनी आधिकारिक यात्रा पर धमतरी रोटरी क्लब पहुंचे।धमतरी पहुंचने पर सर्वप्रथम उनका स्वागत अमित जायसवाल के निवास स्थान पर किया गया तत्पश्चात उन्होंने रोटरी क्लब की बोर्ड मीटिंग ली. क्लब के अभी तक किए गए कार्यों की सराहना की एवं और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।उसके पश्चात् मकई चौक में रोटरी क्लब द्वारा स्थापित यातायात सिपाहियों के लिए छायादार छतरी का अनावरण किया व शहर को समर्पित किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अजय गोयल एवं बड़ी संख्या में रोटरी सदस्य शामिल हुए ।यातायात विभाग के डीएसपी चंद्रा एवं उनके स्टाफ उपस्थित थे डीएसपी चंद्रा ने रोटरी क्लब के इस कार्य की प्रशंसा की। इसके पश्चात रोटरी क्लब धमतरी ने गंगरेल रिसोर्ट में रोटरी चार्ट नाइट का आयोजन किया जिसके मुख्य अतिथि जिला गवर्नर मनजीत सिंह अरोड़ा एवं विशिष्ट अतिथि गौरव जिंदल रहे।सर्वप्रथम रोटरी सचिव आशीष गोयल ने सभी को मंचाचीन करवाया एवं सभी अतिथियों का स्वागत किया उसके पश्चात रोटरी अध्यक्ष अजय गोयल ने स्वागत भाषण दिया एवं रोटरी सचिव आशीष गोयल ने अपना सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया क्लब के चार्टर मेंबर रोटेरियन मदन मोहन खंडेलवाल एवं बी एल जैन ने क्लब चार्टर दिवस की शुभकामनाएं दी।रोटरी गवर्नर एवं असिस्टेंट गवर्नर ने भी सभी को चार्टर दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रोटरी सदस्य परिवार सहित शामिल हुए।