नाचा गम्मत छत्तीसगढ़ी संस्कृति की है धरोहर – गोविंद साहू
गणेशोत्सव पर भेंडरवानी में नीचेकोहड़ा नाचापार्टी की प्रस्तुति
गणेशोत्सव की धूम है भिंडरवाणी में भी प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी बाल गणेश उत्सव समिति के साथी गण लगातार विभिन्न आयोजन करवाते आ रहे हैं आज छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध जय अंबे नाचा पार्टी नीचेकोहरा अंबागढ़ चौकी का मंचन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोविंद साहू जिला पंचायत सभापति एवं अतिथियों के साथ पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत समिति के साथियों में सभी अतिथियों का गुलाल,तिलक,बेच लगाकर स्वागत सम्मान की मुख्य अतिथि गोविंद साहू ने उद्बोधन में समस्त ग्राम वासियों को गणेश उत्सव की बधाई दी शुभकामनाएं दे एवं सबके खुशहाली की प्रार्थना की उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से युवाओं को संगठन एकता और गांव में भाईचारा निर्मित होती है नाचा गम्मत छत्तीसगढ़ की संस्कृति की पुरानी पहचान है जिसमें अनेक विद्या मनोरंजन के साथ समाज के लिए शिक्षाप्रद होती है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामचंद्र साहू सरपंच ग्राम पंचायत बगदेही,ध्रुव कुमार साहू संचालक झन भूलो मां बाप ला नाचा पार्टी, कमलेश देशमुख संरक्षक छत्तीसगढ़ नाच पार्टी एवं संचालक जय अंबे छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी नीचे कोहरा ने भी अपनी उद्बोधन में समिति की पदाधिकारी को उक्त आयोजन के लिए बधाई दी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हिकराम,गोवर्धन सिन्हा,सोनसाय साहू,शत्रुघ्न लाल,चैतूराम पटेल,संचालक लालजी साहू,जनक राम,महेंद्र,डोलेश्वर ध्रुवंशी,साक्षित मनीष कश्यप,थानेश्वर,विकाश दुष्यंत,योगेंद्र,लोगेंद्र,निलेश,संजय,सागर,एवं बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे।