जल विभाग कर्मचारियों के कुशल कार्यशैली का परिणाम, राइजिंग पाईप लीकेज सुधार कार्य पूर्ण – हाशमी
सोरिद वार्ड और आसपास के वार्डों के प्रभावित क्षेत्र में शाम को पानी सप्लाई हुआ
धमतरी – सोरिद वार्ड में पानी सप्लाई वाला राइजिंग पाईप लाईन लीकेज हो गया था जिससे भारी मात्रा में पानी व्यर्थ बह रहा था और शौचालय करीब होने की वजह से गंदा पानी की सप्लाई की समस्या उत्पन्न हो जाती जिससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता था इसकी जानकारी नगर निगम जल विभाग अध्यक्ष हाशमी को मिली उन्होंने तुरंत अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित कर तत्काल समस्या का समाधान करने कहा और महापौर विजय देवांगन एवं आयुक्त विनय कुमार पोयम और जल अधीक्षक प्रकृति जगताप को इस गंभीर समस्या की जानकारी दिए जिस पर उन लोगों ने भी इस समस्या को गंभीरता से लिए और अधिकारियों को निर्देश दिए जिस पर नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी दो दिन से जुटे रहे और बड़ी मेहनत मशक्कत कर पानी से भरे गड्ढे में घुसकर सुधार कार्य पूर्ण किए समय समय पर नगर निगम जल विभाग अध्यक्ष हाशमी पहुंचकर उनका हौसला अफजाई करते और आवश्यक निर्देश देते जिसका परिणाम है कि शुक्रवार शाम को ही सोरिद वार्ड के विशाल ओवर हैंड टैंक के प्रभावित क्षेत्र में और आसपास के चार वार्डों में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से उपलब्ध हुआ।जिसके लिए वार्डवासियों ने महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह,आयुक्त विनय कुमार पोयाम,वार्ड पार्षद दीपक गजेंद्र,सोमेश मेश्राम,रितेश नेताम और निगम के अधिकारी कर्मचारीयों का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किए।सोरिद वार्ड में पानी सप्लाई वाला पाईप लाईन लीकेज का मरम्मत का कार्य दो दिनों से जल विभाग के कर्मचारियों द्वारा कार्य किया गया जिसका निरीक्षण करने नगर निगम जल विभाग अध्यक्ष हाशमी पहुंचे तब वहां इंजिनियर लोमस देवांगन,मंगलू निर्मलकर,रघुबीर ठाकुर, मोबीन,चतुर और पहेलाद मंडावी और कर्मचारी मौजूद थे और सुधार कार्य में जुटे हुए थे।