अरौद खार में खेल रहे थे जुआ,6 आरोपी गिरप्तार, 27000 रूपयें नगद एवं 52 पत्ती जब्त
धमतरी पुलिस,अर्जुनी थाना को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम अरौद खार महानदी के किनारे खेत में कुछ लोग द्वारा रूपये पैसे का हारजीत का दाव लगाकर जुआ ताश खेल रहे है कि सूचना पर तत्काल पुलिस स्टॉफ रवाना होकर मुखबिर के बताये अनुसार स्थान ग्राम अरौद खार महानदी के किनारे खेत के पास आम जगह पर 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर काटपत्ती नामक जुआ खेलते आरोपीगण हेमन्त कुमार साहू चर्रा गोपीचंद चन्द्राकर दोनर ,ढानेश्वर साहू लिमतरा ,एवन महिलांगे चर्रा ,निलेश कुमार साहू दर्री , डेमन कोसरिया निवासी दर्री थाना अर्जुनी जिला धमतरी (छ०ग०) को रंगे हाथ पकड़ा गया है जिनके पास से कुल 8500 रूपये एवं फड़ से 18500 रू कुल 27000 रू तथा 52 पत्ती ताश गवाहों के समक्ष जब्त किया गया आरोपियों के विरुद्ध थाना अर्जुनी में धारा 3(2) (छ०ग०) जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है.उक्त कार्यवाही में थाना अर्जुनी से सउनि०उत्तम निषाद,प्रआर. विजय बैरागी सायबर टीम से देवेंद्र राजपुत आर. विकास द्विवेदी, देवेंद्र साहू, योगेश नाग,मनोज साहू, दीपक साहू, फनेश साहू,कृष्णा पाटिल का योगदान रहा।