मुख्यमंत्री जनदर्शन में मिले आवेदनों का अधिकारी एक सप्ताह के भीतर करें निराकरण-कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी
जन्माष्टमी पर्व पर कोलाहल अधिनियम का ना हो उल्लंघन
साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश
धमतरी/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज साप्ताहिक समय सीमा की बैठक कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में ली। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन और समय सीमा के लंबित प्रकरणों की बारी-बारी से विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करते समय गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का निराकरण एक सप्ताह के भीतर किया जाए, जिसकी मॉनिटरिंग राज्य स्तर पर की जाएगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव, वनमण्डलाधिकारी श्री श्रीकृष्ण जाधव, अपर कलेक्टर श्री जी.आर.मरकाम सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान (पीएम जनमन) के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति वाले ग्रामों के बसाहटों में घरेलू स्तर पर योजनाओं जैसे-पीएम आवास योजना, हर घर जल, आयुष्मान कार्ड, उज्जवला इत्यादि योजनाओं से शत्-प्रतिशत लाभान्वितों का परिवारवार विस्तृत डाटा एकत्र करने का कार्य ऑनलाईन मोबाइल एप के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए संबंधित एसडीएम को विशेष रूचि लेकर समझने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। इसके लिए उन्होंने प्रशिक्षण आयोजित करने भी कहा है। कलेक्टर ने बैठक में जिले में किए गए वृक्षारोपण की जानकारी ली। साथ ही किसान मित्र योजना के तहत वृक्षारोपण में तेजी लाने के निर्देश दिए और जिन विभागों के द्वारा अब तक वृक्षारोपण नहीं किया गया, उन्हें जल्द से जल्द पौंधों का रोपण करने कहा। इसके अलावा किए गए वृक्षारोपण की जियो टैगिंग अनिवार्य रूप से करने के निर्देश कलेक्टर ने बैठक में दिए।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने पेंशन प्रकरणों की जानकारी ली तथा स्वेच्छानुदान संबंधी आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, आईसी एक्टिविटी तैयार किए जा रहा है। इसके मद्देनजर नगरीय क्षेत्र में आठ घटकों का ध्यान रखते हुए भ्रमण करने, कार्यक्रम आयोजित करने और इसमें जनसमुदाय को जोड़ने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। कलेक्टर ने हर घर नल तथा ओव्हरहेड टैंक की जानकारी देने के निर्देश अधिकारियों को दिए तथा जिन ग्राम पंचायतों में सोर्स नहीं है, उनकी जानकारी भी देने कहा
कलेक्टर ने आगामी दिनों में जन्माष्टमी पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आहूत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही जन्माष्टमी पर कोलाहल अधिनियम का उल्लंघन ना हो, इस बात विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने आवारा पशुओं को सड़कों से हटाने की कार्यवाही की जानकारी ली। जिले के सभी ब्लॉकों में अवैध डायवर्सन के प्रकरण और उसके विरूद्ध किए गए कार्यवाही की कलेक्टर ने जानकारी ली। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने फसल चक्र परिवर्तन में एसडीएम, पटवारी और राजस्व अमले को शामिल करने कहा साथ ही रबी सीजन के लिए आवश्यक बीज की जानकारी ली। उन्होंने मृदा स्वास्थ्य कार्ड में प्रगति लाने के निर्देश बैठक में दिए। इस मौके पर कलेक्टर ने हर घर सौर योजना के तहत 500 यूनिट से अधिक खपत वाले मकानों में सोलर पैनल लगाने के निर्देश एसडीएम को दिए।