गिट्टी से भरी अनियंत्रित हाईवा जा घुसी राईस मिल में, एक की मौत
क्लीनर बना ड्रायवर, लापरवाही पड़ी भारी, ग्राम देमार में बीती रात्रि हुई दुर्घटना
धमतरी। बीती रात्रि एक दर्दनांक सड़क दुर्घटना घटी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार गिट्टी से भरी हाईवा अनियंत्रित होकर घटना स्थल ग्राम देमार के एक राईस मिल के दीवार को तोड़ते हुए अंदर जा घुसी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि क्लीनर द्वारा वाहन को चलाया जा रहा है। जबकि ड्रायवर बगल वाली सीट पर बैठा था। संभवत: यह लापरवाही भारी पड़ गई। क्लीनर वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया और राईस मिल की दीवार को तोड़ते हुए वाहन को अंदर घुसा दिया। दुर्घटना में बगल वाली सीट में बैठक ड्रायवर को गंभीर चोटे आई जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि क्लीनर को गंभीर चोटे आई है। बताया जा रहा है। लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायल व मृतक को बाहर निकाला गया।
हादसे के बाद यातायात डीएसपी मणीशंकर चन्द्रा मौके पर पहुंचे और उपस्थित भीड़ को साईड कराकर मार्ग क्लीयर करवाया। दुर्घटना के बाद रक्तदान एम्बुलेंस सेवा संस्था ग्रुप के शिवा प्रधान द्वारा शव व घायल कों जिला अस्पताल पहुंचाया।