सिंधी समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का युवाओं ने किया सम्मान
चंदू जसवानी के मुखी (अध्यक्ष) बनने से युवाओं में दिख रहा विशेष उत्साह
धमतरी -: पूज्य सिंधी समाज धमतरी की नई टीम का निर्वाचन बीते दिनों हुआ जिसमें चंद्रलाल जसवानी अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए तो वहीं रामचंद्र वाधवानी एवं किशोर चारवानी उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए,जिसके बाद से अध्यक्ष और उनकी टीम के सम्मान का सिलसिला लगातार जारी है,पहले व्यापारियों फिर महिला संगठन और अब युवाओं ने नए मुखी चंद्रलाल जैसवानी का सम्मान किया,विदित हो कि चंद्रलाल जसवानी की जीत में युवाओं की अहम भागीदारी बताई जा रही है,यही वजह है कि उनके मुखी बनने से युवाओं में काफी उत्साह भी है,माना जा सकता है कि इस बार समाज में युवाओं को भी काफी अवसर मिलने की संभावनाएं हैं जिसके चलते बड़ी संख्या में युवा समाज के कामों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे,उक्त अवसर पर कमल पंजाबी,विकास गोविंदानी,मनीष शामनानी,अमित बजाज,मयूर तोतवानी,चिंटू गनवानी,संजू गनवानी,विशाल भोजवानी,दौलत वाधवानी, भरत ज्ञानचंदानी,राजेंद्र भाटिया,रोहित बख्तानी,अजय अंदानी उपस्थित रहे।