सुख समृद्धि की कामना के साथ हुआ वर्सी महोत्सव का हुआ समापन
गुरुभक्तों ने भगवान की धुनी लगाकर किया परमात्मा को याद
धमतरी। कल आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज के चालीहा महोत्सव के 10 वें दिन रात्रि 9.30 बजे से 11 बजे तक गुरुभक्त सेवकराम माखीजा एवं मनोज माखीजा के परिवार के द्वारा श्री प्रेम प्रकाश आश्रम के आंगन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आश्रम के संत लोकेश जी एवं गुरुभक्तों ने मिलाकर जय जय राम कृष्ण हरि की धुनी लगाकर परमात्मा को याद किया तथा संत जी ने प्रेम प्रकाश मण्डल के पूज्य संत कोटा राजस्थान निवासी स्वामी मनोहर प्रकाश जी के द्वारा रचित एक भजन का बड़े ही मधुर संगीत के साथ गायन किया जिसमें गुरुदेव को ही सभी कुछ मान कर बड़े ही विनम्र भाव से प्रार्थना की गई है। मुझे अपने चरणो में शरण दे।
आज सुबह 9 बजे आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज की 82 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में पाठों श्रीमद् भगवत गीता एवं श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहब का विधिवत् भोग परायण हुआ सभी उपस्थित भक्तों ने पाठों के अन्तिम श्लोकों दोहों एवं वाणी का श्रवण किया। पाठों पर रुमाल पखर पहना कर गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया। संत लोकेश ने गुरुबाबा से प्रार्थना की गुरु बाबा हमें नाम का दान दीजिए एवं हमारी यह प्रार्थना स्वीकार कीजिए कि हम भक्तों के तन में कोई बीमारी या किसी भी प्रकार की अपंगता कमजोरी न आये शरीर तंदुरुस्त रहे काया निरोगी रहे तथा मन में मर्ज ना हो माने मन में किसी प्रकार की भी उलझने ना आएं मन भक्ति में भीगा रहे । बीते ऐसी प्रार्थना कर आचार्य की 82 वें वर्सी महित्सव का विधिवत् समापन किया गया।