भाजपा कार्यालय कुरूद मे विधानसभा स्तरीय भाजयुमो सम्मेलन संपन्न
भाजपा कार्यालय कुरूद मे विधानसभा स्तरीय भाजयुमो सम्मेलन संपन्न हुआ.मुख्य वक्ता अजय चंद्राकर विधायक कुरुद, अध्यक्षता आशु चन्द्रवंशी भाजपा विधानसभा प्रभारी, मंचस्थ अतिथिगण भानु चन्द्राकर विधानसभा संयोजक एवं कार्यक्रम प्रभारी ज्योति चन्द्राकर जिला उपाध्यक्ष भाजपा, कुलेश्वर चन्द्राकर भाजपा कुरुद मण्डल अध्यक्ष ,कृष्णकांत साहू कुरुद मण्डल संयोजक ,मालक राम साहू वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता टिकेश साहू महामंत्री भाजपा कुरुद मण्डल,भोजराज चन्द्राकर नगर संयोजक उपस्थित थे तथा कार्यक्रम का संचालन प्रभात बैस कुरुद भाजपा मण्डल महामंत्री ने किया.स्वागत भाषण भूपेंद्र सिन्हा जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो, वक्ताओं मे ज्योति चन्द्राकर जिला उपाध्यक्ष भाजपा, आशु चन्द्रवंशी कुरुद विधानसभा प्रभारी, कार्यक्रम के विभिन्न जानकारियाँ भानु चन्द्राकर ने दिया, मुख्य वक्ता अजय चन्द्राकर ने मोदी जी को पुनः प्रधानमन्त्री बनाने रूपकुमारी चौधरी को जिताने की अपील युवा मोर्चा के साथियों से किए.इस अवसर पर युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष कुरूद अनुराग चन्द्राकर, सत्यम चन्द्राकर जिला मंत्री, जिज्ञासा सिन्हा ज़िला मंत्री, मंडल अध्यक्ष मेघा राजेश साहू, मंडल अध्यक्ष भखारा चोवाराम साहू, मण्डल महामंत्री हिमांशु साहू देशान्त सिन्हा, नीलकमल साहू, खेमेश्वर राव तोषण साहू, मिथलेश सिन्हा रोशन साहू ,वंश खत्री कुरुद मण्डल मंत्री, अनुशासन आमदे, रोशन साहु सहित भाजयुमो के सैकड़ों कार्यकर्तागण सम्मेलन मे सम्मिलित हुए.