डुबान क्षेत्र में पं. राजेश शर्मा का जनसम्पर्क, समस्या सुनी और सहयोग भी दिया
पं. राजेश शर्मा से सहयोग पाकर बड़े बुजुर्गों ने दिया जी भर के आशीर्वाद, खिलाड़ियों ने जताया आभार
धमतरी. समाजसेवी और भाजपा नेता पं. राजेश शर्मा एक बार फिर डुबान क्षेत्र के दौरे ओर रहे, क्षेत्र के अलग गाँवो में जाकर लोगो की समस्या सुनी और समझी, इस जनसपंर्क में सभी वर्गों से भेंट मुलाकात चलती रही।डुबान दौरे में पं. राजेश शर्मा ने सभी गाँवो में ग्रामीणों को मुहमांगी मदद दी। अरौद में जनसंपर्क के बाद बरबाँधा गांव में स्थानीय युवाओं द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में जाकर पं. राजेश ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया, इसके बाद सिलतरा गांव में भी खिलाड़ियों से मिले ग्रामीण इलाकों में भी खेल की प्रतिभाओं को संसाधन की कमी के कारण पीछे न रहना पड़े इस सोच के साथ सिलतरा के युवाओं को क्रिकेट किट भेंट उपहार में दिया, क्रिकेट किट मिलने के बाद उत्साहित युवाओं ने पं.राजेश का हृदय से आभार जताया, सिलतरा के बाद कलारबाहरा गांव में मृतक ग्रामीण के शोकाकुल परिवार से भी पं. राजेश शर्मा ने मुलाकात की और शोक जताया, पं.राजेश ने कलार बाहरा में अपनी तरफ से एक शिव मंदिर निर्माण की भी स्वीकृति दी है, मंदिर की स्वीकृति मिलने से गाँव के शिवभक्त गदगद नज़र आये, और पं. राजेश शर्मा को दिल से आशीर्वाद दिया।
दौरे के अगले क्रम में वे उरपुटी पहुँचे और ग्रामीणों को नवरात्र उत्सव के लिए सहयोग राशि भी अपनी तरफ से दिया, नवरात्र उत्सव के आयोजन के लिए मदद मिलने के बाद उरपुटी के लोग बेहद खुश दिखाई दिए।दौरे के बाद पं.राजेश शर्मा ने कहा कि, नर सेवा ही नारायण सेवा है, नारायण की कृपा से ही मैं आज किसी की मदद करने के काबिल हु, और जब तक नारायण कृपा बरसाते रहेंगे मैं इसी तरह जन सेवा करता रहूंगा।
इस दौरे में पं.राजेश शर्मा के साथ धमतरी नगर निगम के पूर्व लोकनिर्माण सभापति प्रकाश शर्मा भी साये की तरह साथ चलते रहे।