बाइक टकराई गाय से, चालक की मौत
लक्ष्मी निवास चौक गोकुलपुर के पास गाय के अचानक दौड़ने से बीती रात्रि हुआ हादसा
लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बीच बीती रात्रि एक और दुर्घटना घटी जिसमे एक और युवक की मौत हो गई.मिली जानकारी के अनुसार प्रवीण ठाकुर पिता भोजू ठाकुर निवासी स्टेशनपारा रविवार 30 जून की रात लगभग 9:45 बजे रुद्री की ओर से बाइक क्रमांक सीजी 05 एबी 8943 में अपने घर जा रहा था। तभी अचानक लक्ष्मी निवास चौक गोकुलपुर के पास गाय के दौड़ने से प्रवीण ठाकुर गाय से जा टकरा गया। वहां के लोगों के द्वारा तत्काल रक्तदान ग्रुप एंबुलेंस सेवा संस्था के शिवा प्रधान को सूचित किया। मौके में पहुंचकर उसे बठेना अस्पताल ले जाया गया। जहां थोड़ी देर में इलाज के दौरान प्रवीण की मौत हो गई।बता दे कि 29 जून की रात्रि को गौरी नगर निवासी मनीष ध्रुव की भी रुद्री थाना के सामने मवेशी से टकराने के बाद मौत हो गई थी.उक्त हादसे से लोगो में रोष है.जागरूक नागरिक शिवा प्रधान ने कहा कि रुद्री रोड में हादसो में और कितनी जान जाएगी. लगातार जानवरों के चलते मौत हो रहे हैं फिर भी शासन प्रशासन मौन बैठे हुए हैं.कुछ दिन जानवरों को हटाकर फोटो लेकर डाल दिया जाता है फिर काम बंद हो जाता है सड़क पर फिर देखने मिलता है कि जानवरों का झुंड हैं. लेकिन प्रशासन भी कुछ नहीं कर पा रही है सीधे-सीधे जानवरों के मालिकों के ऊपर भी कार्यवाही होना चाहिए. जानवरों का देखभाल अपने पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाए अन्यथा उन पर भी कानूनी कार्रवाई होना चाहिए. किसी परिवार के व्यक्ति की जान चली जाती है उन लापरवाह लोगों के कारण जो जानवरों को खुला छोड़ देते हैं अगर शासन प्रशासन उन जानवर के मालिकों के ऊपर एक्शन नहीं लिया तो लगातार दुर्घटना या हादसा होते रहेंगे.