डॉक्टर्स डे पर पूर्व विधायक रंजना साहू सहित भाजपाइयों ने शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों का किया सम्मान,उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए जताया आभार
स्वस्थ समाज के निर्माण में डॉक्टर्स की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण और अभिनंदनीय है - रंजना साहू
डॉक्टर्स की सेवा सिर्फ उपचार तक सीमित नहीं अपितु वह सेवा समाज को आशा और शक्ति प्रदान करती है – प्रकाश गोलछा
धमतरी -: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता धमतरी की पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डिपेंद्र साहू सहित भाजपाइयों ने डॉक्टर्स डे पर नगर के वरिष्ठ चिकित्सकों की सेवाओं को किया नमन,पहुंच कर किया सम्मान उनकी सेवाओं को बताया अनमोल। ऐसे डॉक्टर्स जिन्होंने चिकित्सा के साथ साथ मानव सेवा में भी मिसाल पेश की ऐसे डॉ अनिल रावत,डॉ तिलक सिन्हा,डॉ खेमचंद भोजवानी का उनके क्लीनिक पहुंच कर शॉल श्रीफल एवं पर्यावरण संरक्षण के भाव से एक पौधा भेंट कर उनका सम्मान किया,डॉक्टरों का सम्मान करते श्रीमती रंजना साहू ने कहा चिकित्सा को नोबल पेशे के रूप में जाना जाता है और चिकित्सकों को समाज में भगवान का दर्जा दिया गया है। चिकित्सकों को हमारे समाज का सुपरहीरो भी कहा जाता है, कोरोना महामारी से लेकर किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य संकट में डॉक्टर्स समाज के लिए ढाल बनकर खड़े रहे हैं। स्वस्थ समाज के निर्माण में आप सभी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण और अभिनंदनीय है,डॉक्टर्स जरूरतमंद लोगों को ठीक करने, उन्हें स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कोविड महामारी के दौरान इनका योगदान किसी से छिपा नहीं है, लेकिन फिर भी कई बार हम इनका धन्यवाद कहना भूल जाते हैं। डॉक्टर्स डे हमें मौका देता है, डॉक्टर्स को उनके निःस्वार्थ काम के लिए थैंक्स कहने का,जिस भाव से हम आज धमतरी में चिकित्सा के साथ मानव सेवा की मिसाल पेश किए हमारे डॉक्टर्स को निःस्वार्थ भाव से धन्यवाद करते उनका सम्मान करने आए हैं। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश गोलछा ने कहा डॉक्टर्स को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है क्योंकि कभी कोई स्वास्थ्य से जुड़ी संकट में हम फंसते हैं तो डॉक्टर ही वह शख्स होता है. जिस पर हमें विश्वास होता है कि यह हमें मौत की गोद से निकालकर दोबारा हमें जिंदगी देगा,डॉक्टर्स की सेवा सिर्फ उपचार तक सीमित नहीं अपितु वह सेवा समाज को आशा और शक्ति प्रदान करती है,अपने रोगियों के लिए उपचार, आशा, खुशी और आराम लाने वाले सभी प्रतिभाशाली सुपरहीरो को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं।
उक्त अवसर पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा,भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू,भाजयुमो जिला महामंत्री जय हिंदूजा उपस्थित रहे।