Uncategorized
पार्षद राजेश पाण्डेय ने किया नवीन राशन कार्ड का वितरण
धमतरी । ब्राह्मणपारा वार्ड में नवीन राशन कार्ड का वितरण किया गया वार्ड में शिविर लगाकर पार्षद राजेश पांडे के हाथों राशन कार्ड का वितरण किया गया। इस दौरान राशन कार्ड वितरण हेतु निगम कर्मचारी आर आई, छबिलाल प्रजापति, गोविंद पात्रे सहित वार्डवासी सोमेश्वरी साहू, गीताबाई अग्रवाल, आशा पांडे, शुभवती सोनकर, अनसूया, भाई मनोहर, कांति बाई, गगन कुंभकार, दिनेश कुंभकार, पूनम कुंभकार, पोखन देवांगन, अभिषेक देवांगन, त्रिवेणी पटेल, माहेश्वरी बाई, सरस्वती रिगरी, अनीता देवांगन, सुभद्रा कौशिक, आदि उपस्थित थे।