Uncategorized

कलेक्टर, एस पी ने किया धमतरी शहर का औचक निरीक्षण

साफ सफाई, सुरक्षा, पेयजल, गार्डन मरम्मत, असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करने के दिए निर्देश

धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी और पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने आज सुबह धमतरी शहर स्थित इंडोर स्टेडियम, मकई गार्डन, ओपन जिम, इतवारी बाजार, रमसगरी तालाब, रत्नाबांधा का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जी आर मरकाम, एस डी एम डॉ विभोर अग्रवाल, आयुक्त नगर निगम श्री विनय पोयाम, जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी श्री उपेन्द्र चंदेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने इनडोर स्टेडियम में बाउंड्री वॉल मरम्मत, मैदान समतलीकरण, वॉकिंग ट्रैक में पानी छिड़काव करने, सी सी टी वी कैमरा लगाने, सिंथेटिक ट्रैक, सेप्टिक टैंक की मरम्मत करने के निर्देश दिए। साथ ही मैदान के एक गेट में ताला लगाने, जिम के लिए स्थान देने
ओपन जिम की मरम्मत और लाइट लगाने कहा।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने अग्निवीर की तैयारी कर रहे बच्चों से बातचीत की और फॉर्म भरने तथा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
इतवारी बाजार के निरीक्षण के दौरान सड़क पर मांस, मछली की दुकान मुख्य मार्ग पर ना लगे यह सुनिश्चित करने कलेक्टर ने कहा। उन्होंने गाँधी मैदान, हनुमान गुड़ी के पास गांधी जी की मूर्ति के आसपास सौंदर्यीकरण करने कहा। साथ ही
रमसगरी तालाब में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लेते हुए ओपन गार्डन, पचरी की मरम्मत करने कहा। साथ ही वार्डवासियों से गार्डन में किए जा सकने वाले अन्य व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा कर जानकारी ली। कलेक्टर ने सुरक्षा, असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करने, गन्दगी नही करने, गार्डन में पौधे लगाने आदि के भी निर्देश दिए।

रत्नाबंधा में लोगों से बातचीत के दौरान कलेक्टर को पानी निकासी की समस्या से अवगत कराया गया। इस पर कलेक्टर ने कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियो को दिए। कलेक्टर सुश्री गांधी ने आवागमन की बेहतर सुविधा मुहैया कराने विवेकानंद की मूर्ति को व्यवस्थित रूप से लगाने कहा। इसके साथ ही नेहरू गार्डन, मकई तालाब व अन्य स्थानों का हुई निरीक्षण किया।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!