विवेकानंद के विचार ऊर्जा और प्रेरणा देते हैं – कविंद्र जैन
भाजपाइयों ने स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप मे मनाया
धमतरी। देश के महान संत एवं विचारक स्वामी विवेकानंद की जयंती को भाजपाइयों ने युवा दिवस के रूप मे मनाया। रत्नाबाँधा स्थित विवेकानंद जी की प्रतिमा की सफाई कर, माल्यार्पण कर विश्व को दिये गये उनके संदेशों, विचारों को याद किया गया। भाजपा जिला महामंत्री कविंद्र जैन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार विश्व के युवाओं को ऊर्जा और प्रेरणा देते हैं । उन्होंने हिंदुत्व को संपूर्ण जीवन दर्शन बताया । शिक्षा पर वे विशेष जोर देते थे । वे अंग्रेजी शिक्षा पद्धति को अपर्याप्त एवं केवल बाबू बनाने वाली किताबी ज्ञान की पद्धति मानते थे। उनका मानना था कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिये जो चरित्र का निर्माण करे, मन की शक्ति बढ़े, बुद्धि का विकास हो और व्यक्ति अपने पैरों पर खड़ा हो सके । उन्हे भारत को विश्व गुरु बताया और अपने तर्कों से विश्व के सामने इसे साबित भी करके दिखाया । भाजपा नेता डीपेंद्र साहू ने स्वामी विवेकानंद को एक महान समाज सुधारक बताया और युवाओं को उनके मार्ग का अनुसरण करने की सलाह दी । योग और भारतीय संस्कृति को स्वामी जी ने विश्व मे पहचान दिलाई । विवेकानंद वार्ड की पार्षद श्रीमती सुशीला तिवारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कैलाश सोनकर ने भी स्वामी जी के विचारों को मोदी जी की कार्यप्रणाली का आधार बताया । इस अवसर पर कीर्तन मीनपाल, सूरज शर्मा, राकेश साहू, कृष्णा हिरवानी, विनोद राव रनसिंह, युवराज मरकाम, वेद प्रकाश साहू सहित प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।