Uncategorized
सारँगपुरी में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आगाज,महापौर और जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने फीता काटकर किया शुभारंभ
धमतरी. कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर राज्य बंधु कबड्डी दल एवं ग्रामवासियों के तत्वावधान में एक दिवसीय भव्य राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बाजार चौक सारँगपुरी, (खरेंगा) में किया गया. उक्त आयोजन के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर विजय देवांगन रहे. कार्यक्रम के अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा,पदमा प्रीतम सोनकर सरपंच ग्राम पंचायत सारंगपुरी,रघुराम साहू ग्रामीण अध्यक्ष, कैलाश साहू, छन्नू राम निषाद,जोहत राम नेताम, लतेल सोनकर,आशुतोष खरे,सूरज पासवान सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे.