गोविंदा रूप, बालको को मटके फोड़ते देखना भाग्य और राधा स्वरुप बालिकाओं द्वारा मटका फोड़ते देखना सौभाग्य -महेंद्र पंडित
धमतरी. मकेश्वर वार्ड मे युवा बिग्रेड द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर दही हांडी लूट जिसे हम सामान्य भाषा मे मटका फोड़ कहते है आयोजन किया गया l जिसमे खास बात ये रही की ये आयोजन सिर्फ लड़को के लिए नहीं लड़कियों के लिए भी समान रूप से आयोजित हुआ lकार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडित,अध्यक्षता युवा मोर्चा के जिलाकोषाध्यक्ष युवराज मरकाम ने की विशेष अतिथि के रूप मे युवा व्यसायी जगत दीवान, अनिकेत रुपवानी व मोहित मौजूद रहे.महेन्द्र पंडित ने कहा की हमारा सार्वजनिक जीवन के कारण अनेक आयोजन मे जाना होता है लेकिन ऐसा आयोजन जहाँ बेटे और बेटियों मे भेद ना हो, दोनों को एक समान अधिकार हो सिर्फ कहने के लिए नहीं यथार्थ धरातल मे दिखता हो ऐसा आयोजन मकेश्वर वार्ड के युवा बिग्रेड के साथी ही करते है. भगवान श्री कृष्ण भी हर कार्य को समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ कर किया करते थे उनकी लीलाओ के वर्णन मे हम देखते है वैसा ही आयोजन आप सब मिलकर कर रहे है l मै ये कहु की गोविंदा (लड़को की टोली) को मटकी फोड़ते देखना भाग्य है तो बेटियों की टोली को मटकी फोड़ प्रतियोगिता मे विजयी होते देखना सौभाग्य है तो अतिसोक्ति नहीं होंगी l आगे पंडित ने शानदार प्रेरणादायी आयोजन के लिए युवा बिग्रेड समिति मकेश्वर
भारत नेताम, सूरज पटेल, शिव यादव ,नरेंद्र ,कुलेश्वर भांडेकर भूपेंद्र नेताम मनीष ,आनंद ,जग्गू मोंटू ,सुनील ,छोटू ,धनंजय, दीपक, बसंत, नितिन, गौरव, डिकेश, हेम कुमार, दीक्षित, चांद, रोहित, सतीश, भुवनेश, चेतन, गोलू उरेंद्र मानिकपुरी महिला समिति ,निर्मला पटेल, त्रिवेणी, अनुपा ,सालेइंद्री, साबरा, अंजलि ,रुकमणी ,पूर्णिमा तामेश्वरी,रानी ,गिरजा, पार्वती ,आश बाई , झमीन बाई, लता बाई, राधाबाई, दामिनी, हेमू दुर्गा ,लक्ष्मी, डॉली, रेणुका कल्पना ,सोनम ,ललिता ,समारिन दिव्या, संध्या ,अमीषा, पिंकी दीपमाला, कंचन ,सोनिया को बधाई देते हुए पुरुष्कार वितरण किया. इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से मनप्रीत सिँह हंसरा, सत्तू यादव,मोहित, हर्ष अग्रवाल,कैलाश सोनी,अंकु फुटन, कीर्तन, पारस यादव,ऋषभ सेन आदि मौजूद रहे रहे l