बठेना वार्ड स्थित मुक्तिधाम में शेड निर्माण,सौंदर्यकरण कार्य का हुआ भूमि पूजन
महापौर विजय देवांगन द्वारा मुख्यमंत्री एवं नगरी निकाय मंत्री द्वारा शहर हित में कराए जा रहे हैं कार्यो के लिए जताया गया आभार
धमतरी बठेना वार्ड स्थित मुक्तिधाम में बनने जा रहे शेड निर्माण एवं सौंदर्यीकरण का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन की उपस्थिति मे मनी कंचन की दिदीयो एवं एआईसी सदस्य राजेश ठाकुर, राजेश पांडे,पार्षद श्यामलाल नेताम,ब्लाक अध्यक्ष आकाश गोलछा,सहित वरिष्ठ जनों के हाथों किया गया।इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,मंत्री शिव कुमार डहरिया द्वारा शहर के सभी मुक्तिधाम मे शेड निर्माण सहित सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है.जिसके तहत सोरिद वार्ड, हटकेशर वार्ड, के मुक्तिधाम मे पूर्व मे भूमि पूजन किया जा चुका है.आज बठेना वार्ड के मुक्तिधाम के शेड निर्माण एवं सौंदर्यीकरण का भूमिपूजन किया गया।श्री देवांगन ने आगे कहा कि मुक्तिधाम का अर्थ ही मुक्ति देने वाला स्थान है शेड निर्माण सौंदर्यीकरण की मांग वर्षों से लंबित मांग रही है करोना काल में हमने देखा है कि इतनी मृत्यु हो रही थी शव को शेड के नीचे रखकर दाह संस्कार किया जा रहा था एक बड़े शेड की आवश्यकता इस मुक्तिधाम को है जो आज आप सब के सहयोग से शेड निर्माण,सौंदर्यीकरण का भूमि पूजन किया गया. इस अवसर पर इंजिनियर कमलेश ठाकुर, मनीष साहू,गंगा सिन्हा सहित वार्डवासी उपस्थित थे.