एसपी प्रशांत ठाकुर ने गणेश मूर्ति विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण
गणेश मूर्ति विसर्जन स्थल के अलावा और कहीं मूर्तियों का ना करें विसर्जन
झांकी एवं विसर्जन स्थल में सीसीटीव्ही सहित तैनात किए गए हैं व्यापक सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस अधीक्षक प्रशांंत ठाकुर ने आज अनंत चतुर्दशी (श्रीगणेश विसर्जन) पर विभिन्न स्थलों पर स्थापित की गई मूर्तियों के लिए बनाए गए विसर्जन स्थल रूद्री के रूद्रेश्वर घाट का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।मूर्ति विसर्जन के दौरान दुर्घटना न हो इसके लिए बचाव के लिए दल सजग रहें।
किसी भी व्यक्ति को मूर्ति विसर्जन के लिए पानी में नहीं जाने दें।नगरपालिका एवं होमगार्ड का दल ही पूरे रीति रिवाज के साथ मूर्ति विसर्जन करें।इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने शहर के सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे श्री गणेश की प्रतिमा का विसर्जन यहां-वहां नहीं करें, विसर्जन के लिए रूद्रेश्वर घाट स्थल का निर्धारण किया गया है वहीं विसर्जन करें। उन्होंने कहा कि शहर की सभी मूर्तियों को लेकर आएं विसर्जन स्थल में आकर अपनी मूर्तियों को विसर्जन के लिए क्रेन द्वारा ले जाया जायेगा।कल के गणेश झॉकी एवं विसर्जन के लिए सभी जगहों पर सीसीटीव्ही एवं पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था लगाया गया है।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह,डीएसपी. सुश्री नेहा पवार,डीएसपी. परि.विंकेश्वरी पिंदे, थाना प्रभारी धमतरी निरी.ब्रिजेश तिवारी, थाना प्रभारी अर्जुनी निरी.राजेश मरई,सउनि. भीष्म अवस्थी सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।