निश्चयात्मक सोच लेकर व्यक्तित्व निर्माण करेंगे – कविता योगेश बाबर
कसावाही स्कूल में मेगा पालक शिक्षक बैठक संपन्न

धमतरी । नई शिक्षा नीति 2020 के तहत मेगा पालक शिक्षक बैठक का संकूल स्तरीय आयोजन हाई स्कूल कसावाही में आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ जि़ला पंचायत वन सभापति कविता योगेश बाबर ने माँ सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया तत्पश्चात् श्रीमती बाबर ने कहा कि वर्तमान समय विज्ञान व टेक्नोलॉजी का समय है जिसके चलते हम अपने बच्चों से चर्चा नहीं कर पाते एक बच्चे को पढ़ाई के साथ साथ उसको शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होना बहुत ज़रूरी है , पढ़ाई के साथ खेलकूद भी उसके जीवन का अभिन्न अंग होना चाहिये बातचीत के अभाव में बच्चा अकेला पन महसूस कर ग़लत दिशा की ओर अग्रसर होता है इसे हमे रोकना होगा इसका सबसे अच्छा उपचार बच्चों के साथ संवाद स्थापित करना है.

उन्होंने आगे कहा कि बच्चा एक कच्चे मिट्टी की भाँति होता है बचपन में यदि शिक्षक और पालक मिलकर एक तालमेल स्थापित कर बच्चों से बात कर उसके पसंद या नापसंद के बारे में जानकर सही दिशा में प्रयास करे तो एक अच्छा इंसान या नागरिक बनने से कोई नहीं रोक सकता इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षक व पालकों के बीच संवाद स्थापित करना बच्चे की शाला में गतिविधियों तथा उनकी रुचि के बारे में पालकों को अवगत कराना और पढ़ाई व अन्य विषय में सकारात्मक वातावरण तैयार करना जिससे की बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके कार्यक्रम के इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सीईओ जनपद दीपक ठाकुर सहायक सीईओ लक्ष्मण साहू जनपद सदस्य सुरेश मरकाम , सरपंच नोमिन साहू ,प्राचार्य सी एल साहू , रतन कोमर्रा , अलख राम उईके , भारत मरकाम, केशव ध्रुव तथा शिक्षक योगेश यदु अखिलेश पवार तथा बड़ी संख्या में संकुल क्षेत्र से आये पालक गण उपस्थित थे।

