नशेड़ी व उत्पाती युवकों से जालमपुर वार्डवासी है परेशान
सिटी कोतवाली पहुंचकर वार्डवासियों ने की कार्रवाई की मांग
धमतरी। शहर में नशाखोरी बढ़ गई है। जिसकी चपेट में आकर कम उम्र के युवा अपराध की ओर बढ़ रहे है। साथ मोहल्ले और बस्तियों में आतंक मचा रहे है। शनिवार की रात्रि जालमपुर वार्ड से इसी तरह का मामला सामने आया जिसमें एक युवक काम से घर लौट रहा था। जिसका रास्ता रोककर तीन चार युवकों ने मारपीट की उसके सिर में चोट आई है। इस घटना के बाद मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो गये थे। और शिकायत करने कोतवाली पहुंचे थे, जालमपुर चंद्राकर बाड़ी समेत अन्य ईलाकों में रहने वाले लोगो ने बताया कि मोहल्ले में तीन चार युवको का खूब आतंक है जो कि बेवजह किसी से भी मारपीट करते है। महिला युवतियों से भी दुव्र्यवहार किया जाता है। जिनकी हरकत से वह लोग परेशान हो गये है। यही वजह है कि मोहल्ले के सभी लोग थाने शिकायत करने पहुंचे है। इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी बृजेश तिवारी ने बताया कि वार्ड के लोगो की शिकायत पर दो युवको पर कार्यवाही की गई है जिसमें एक नाबालिग है, आगे आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।