कुरुद एसडीएम सोनाल डेविड के कार्यों की हुई सराहना
दुर्ग स्तानांतरण पर जनपद पंचायत कुरुद में कार्यक्रम आयोजित कर दी गई विदाई
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। कुरूद अनुविभाग राजस्व के एस डी एम सोनाल डेविड का स्थानांतरण दुर्ग जिला में होने पर 5 मार्च को जनपद पंचायत कुरूद सभागार में विदाई समारोह का कार्यक्रम रखा गया। जिसे बीइओ रविंद्र नाथ मिश्रा, तहसीलदार मनोज भारद्वाज, नायाब तहसीलदार श्री पटेल, कुसुम प्रधान, निर्वाचन मास्टर ट्रेनर डीके साहू, भावना चंद्राकर, पटवारी वीरेंद्र बैस और डोमन ने अपने उद्बोधन में एसडीएम के कार्यों की निर्वाचन के समय के कार्यों को याद करते हुए कहा कि श्री डेविड ने लगन के साथ मतदाता सूची को शुद्ध कराया, राजस्व के कर्मचारियों सहित निर्वाचन में लगे कर्मचारियों से बेहतर सेवाएं ली तब कुरूद का मतदान प्रदेश ही नहीं देश में सर्वोच्च स्थान बनाया है। अपनी निडर व साहसी कार्यशीलता के चलते कुरूद जैसे राजनीतिक सुचिता वाले क्षेत्र को संभालने में सफल हुए। एसडीएम ने अपने उद्बोधन में कुरूद के पटवारियों, सहित अपने राजस्व स्टाफ , कुरूद के जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों की सजग भूमिका की तारीफ करते हुए अपने निर्वाचन में मिले अवार्ड के लिए कुरूद के लोगों को भावपूर्ण धन्यवाद प्रेषित किये। इस अवसर पर तहसीलदार मनोज भारद्वाज, नायब दीपेंद्र पटेल, कुसुम प्रधान, बंजारे, पुनेश्वर सूर्यवंशी, मोहित ध्रुव, आर आई मरकाम, मयूरी भतपहरी, लेखेश्वरी साहू ,अश्वनी साहू , पालसिंग ध्रुव, लीलेश सोम, लोकेश निर्मलकर, राजेश, भूपेंद्र, रजनी आनेश्वरी, तारिणी साहू, अंजली मत्स्यपाल, रेवती साहू , शशि साहू, यामिनी साहू,कविता ध्रुव, संध्या टंडन, भेखराम साहू, गौतम साहू, पत्रकार जमाल रिजवी, मूलचंद सिन्हा ,चंदन शर्मा सहित तहसील के पटवारी एवं स्टाफ उपस्थित थे।