भाईयों तक बहनों का प्यार, स्नेह पहुंचाने शहर में कई स्थानों पर लगे स्पेशल पीला राखी बाक्स
19 अगस्त को मनाया जायेगा रक्षाबंधन पर्व, शहर में सजा राखियों का बाजार
पोस्ट आफिस, सदर मार्ग, उप डाकघर रायपुर रोड, कलेक्ट्रेट पर लगाया गया है पीला बाक्स
धमतरी। रक्षाबंधन के पर्व को लेकर भाई बहनो में उत्साह रहता है। इस साल रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को मनाया जायेगा। पर्व को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है। बता दे कि हर साल डाक विभाग द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर विशेष सुविधा दी जाती है। जिसके तहत इस वर्ष भी स्पेशल पीला राखी बाक्स की सुविधा दी जा रही है। शहर के गांधी मैदान के पास स्थित मुख्य डाक घर के बाहर, सदर मार्ग, उप डाकघर रायपुर रोड सहित कई अन्य स्थानों पर राखी स्पेशल पीला बाक्स लगाया गया है। इस बाक्स में सिर्फ राखियां ही डाली जाती है। डाक विभाग द्वारा यह विशेष प्रयास रहता है कि अन्य सामान्य डाक सुविधाओं से ज्यादा तेजी से राखी स्पेशल बाक्स को सुविधा दी जाये। ताकि समय पूर्व भाईयों तक बहनों का प्यार स्नेह का प्रतीक राखी पहुंच सकें। बारिश के मौसम को देखते हुए पोस्ट आफिस में वाटर फ्रूप लिफाफा राखियां भेजने के लिए मिल रही है। 10 रुपये में एक लिफाफा मिल रहा है जो कि दिखने में भी आकर्षक है।
बता दे कि बहने दूर रहने वाले भाईयों के लिए राखी खरीदने बाजार पहुंच रही है। इस बार 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व मनाया जायेगा। इस हिसाब से अब रक्षाबंधन पर्व को मात्र 12 दिन ही शेष रह गये है। दूर रहने वाले भाईयों तक राखी समय पूर्व पहुंचे इसलिए अभी से बहने राखियां भाईयों के लिए पोस्ट कर रही है। रक्षाबंधन के इस पर्व में डाक विभाग भी अपनी महत्ती भूमिका निभा रही है। रक्षाबंधन पर्व को लेकर शहर में दुकाने सजी है। गोल बाजार क्षेत्र में कई राखियों की दुकान लग रही है। जहां बहने भाईयों के लिए राखी खरीदने पहुंच रही है।
कई प्रकार की राखियां है उपलब्ध
इस बार भी बाजार में कई प्रकार की राखियां उपलब्ध है। जिनमें फैंसी राखियों की डिमांड हमेशा ज्यादा रहती है। स्टोन राखियां, ओम, त्रिशुल, डमरु वाली राखियां, छोटे बच्चों के लिए स्पेशल कार्टून राखियां आर्डर पर चांदी की स्पेशल राखियां भी मिल सकती है। मंहगाई की मार इस बार राखियों पर भी पड़ रहा है। 10 से 15 प्रतिशत राखियों के दाम में वृद्धि हुई है। लेकिन इस वृद्धि का बाजार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। क्योंकि भाई-बहन के इस पवित्र पर्व पर उत्साह में कमी नहीं आती है।