Uncategorized

भारतमाला में प्रोजेक्ट में लगे बड़े वाहनों से सड़क पर रोजाना गिर रहा सीमेंट का बुरादा, आंखो में जाने से बढ़ी परेशानी

रोजाना बड़ी संख्या में शहर से गुजरती है वाहने, स्पीड नियंत्रण भी है आवश्यक

धमतरी। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत रायपुर से विशाखापटनम तक 464 किलोमीटर लंबी सिक्स लेन रोड का निर्माण जारी है। इस कार्य को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसके लिए धमतरी शहर से होते हुए सिहावा रोड पर इस प्रोजेक्ट के तहत सड़क निर्माण कार्य हेतु मटेरियल लेकर बड़ी संख्या में भारी वाहने गुजरती है। इस दौरान कुछ लापरवाही भी बरती जा रही है। जिसका खामियाजा आमजनता को भुगतना पड़ रहा है। बता दे कि भारतमाला प्रोजेक्ट के लिए रोजाना भारी मालवाहक वाहनों में बड़ी मात्रा में सीमेंट का बुरादा सड़क निर्माण कार्य के लिए ले जाया जाता है। इस दौरान वाहने रायपुर रोड से होते हुए शहर प्रवेश करती है और सिहावा चौक से मुड़कर आगे जाती है। इस दौरान रास्ते भर वाहनों से सीमेंट का बुरादा रास्ते भर गिरते रहता है जो कि सड़क पर फैल जाता है। और अन्य वाहनों के पहियों से लगकर धुल की तरह उडऩे लगता है इससे कई राहगीरों, वाहन चालकों का सड़क किनारे के दुकानदारों के आंखो में सूखे बुरादे के कण घुस जाता है इससे उन्हें काफी परेशानी होती है। बुरादा आंखो में जाने से पुतलियों में चिपक जाता है। जिसे निकालना आसान नहीं होता। ज्यादातर डाक्टरों के पास जाने से ही राहत मिलती है।

इस दौरान आंखो में चुभन के कारण आंख मसलने से पुतलियों में स्क्रेच आने का खतरा भी रहता है। इसके अतिरिक्त बुरादे के कण शरीर में चिपक जाता है। इस गर्मी में इससे स्कीन इंफेक्शन व इचिंग की भी समस्या उत्पन्न हो रही है। इसलिए लोगो द्वारा मांग की जा रही है कि मटेरियल परिवहन के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि बुरादा सड़को पर न गिरे। लोगो ने बताया कि वाहनों के पहियों के ऊपर व अन्य जगहों पर सीमेंट का बुरादा जमा रहता है जो धीरे-धीरे जब वाहन स्पीड ब्रेकर या गड्ढो से गुजरता है तो सड़क पर गिरता है। इसलिए लोड करने के पश्चात यदि जमे सीमेंट के बुरादे के साफ कर गाडिय़ों को निकाल जाये तो यह समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। वहीं तिरपाल से पूरी तरह ढंककर वाहनों में परिवहन किया जाये तो समस्या में काफी कमी आएगी। लेकिन जरा सी लापरवाही का खामियाजा लोगो को भुगतना पड़ रहा है। लोगो ने बताया कि भारतमाला प्रोजेक्ट में लगी वाहनों की स्पीड भी गति सीमा से अधिक होती है। कम से कम शहर के भीतर इन भारी वाहनों की स्पीड में नियंत्रण जरुरी है ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सकें।
शराबी वाहन चालकों व ओव्हरस्पीड पर हो रही कार्रवाई – डीएसपी मणीशंकर चन्द्रा
चर्चा के दौरान यातायात डीएसपी मणीशंकर चन्द्रा ने कहा कि शहर सीमा के भीतर ओव्हर स्पीड वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके अतिरिक्त समय-समय पर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने व गति सीमा का पालन करने की समझाईश दी जाती है। इसके अतिरिक्त शराबी वाहन चालकों व नियमों का उल्लंघन करने वाले पर भी कार्रवाई जारी है।

”भारतमाला प्रोजेक्ट के वाहनों से सीमेंट का बुरादा गिरने से लोगो को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए विभागीय अधिकारियों से इस समस्या के निराकरण हेतु चर्चा की जाएगी। ÓÓ
आंजनेय वाष्र्णेय
एसपी, जिला – धमतरी

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!