बिजली की दरों में वृद्धि से जनता में आक्रोश – आकाश गोलछा
शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा इस तुगलकी फैसले को वापस ले, अन्यथा आम उपभोक्ताओं को साथ लेकर कांग्रेस लड़ेगी सड़क की लड़ाई
धमतरी। शहर कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की साय सरकार द्वारा सत्तासीन होने के महज 6 माह के भीतर ही जनता पर बिजली की दरों में वृद्धि करके बोझ डाल दिया गया है, जिससे आम जनों में काफ़ी आक्रोश देखा जा रहा है। एक ओर जहां पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना से आम जनों को राहत दी थीं, वही साय सरकार ने बिजली की दरों में वृद्धि करके जन विरोधी फैसले ले रही है। गर्मी के दिनों में जहां आम उपभोक्ता पहले ही बिजली बिल अधिक आने से परेशान रहती है वही ऐसे समय में दरों में वृद्धि करना आम जनता को प्रताडि़त करने वाला कदम है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा ने साय सरकार से मांग कि है कि इस तुगलकी फैसले को वापस ले, अन्यथा आम उपभोक्ताओं को साथ लेकर शहर कांग्रेस सड़क की लड़ाई लड़ेगी और दरों में वृद्धि वापस होने तक आंदोलन भी करेगी। ऐसे हर तानाशाही फैसले का पुरजोर विरोध करेगी।