नगर सुराज अभियान के तहत 31 को आमापारा में लगाया जायेगा शिविर
पार्षद विजय मोटवानी ने वार्डवासियों से की शिविर का लाभ उठाने की अपील
समस्या निवारण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत 31 जुलाई को सुबह 9 से 2 बजे तक सिंधी धर्मशाला आमापारा में शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिसमे शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं एवं निगम के आवश्यक मूलभूत सुविधाओं तथा आमजन के समस्याओं के निराकरण व सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, सफाई व्यवस्था, राजस्व कर वसूली, प्रधानमंत्री आवास योजना ,प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, गुमास्ता लाइसेंस, आयुष्मान कार्ड, स्ट्रीट लाइट, बल्ब, ट्यूब लाइट बंद, आदि समस्याओं के निराकरण हेतु जन समस्या निवारण पखवाड़ा के तहत वार्ड शिविर का आयोजन किया जाना है. आमापारा वार्ड पार्षद विजय मोटवानी ने शिविर में उपस्थित होकर अपनी मूलभूत समस्याओ का निराकरण करवाने की अपील वार्डवासियों से की है.