Uncategorized
शिव पुराण कथा की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर, एसपी की उपस्थिति में हुई बैठक
धमतरी। शिव पुराण कथा के लिए कलेक्टर नम्रता गांधी पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय ने कांटाकुरुडीह कथा स्थल में आवास, भोजन, यातायात स्वच्छता पर समिति सदस्यों के साथ चर्चा की। कार्यक्रम की सफलता व व्यवस्था के लिए बारीकी से चिंतन किया गया।
इस दौरान नगरी एसडीएम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तहसीलदार समिति के दिनेश देवांगन हेमराज सोनी संदीप अग्रवाल गजानन्द साहू यशवंत साहू मुकेश राव दिलीप देवांगन रेवत राम साहू रेवा देवांगन आलोक जैन राजेश साहू नरेंद्र जायसवाल गजेंद्र साहू खेमन लाल साहू गांव प्रमुख लता धु्रव संतोषी साह राधेश्याम मंडावी रामनरायण चंदा कर गणैश्वर नेताम मनीष चन्द्राकर आदि उपस्थित रहे।