Uncategorized
लगातार 11वें वर्ष भी गोकुल धाम कालोनी मे गणेशोत्सव की धूम
धमतरी। गोकुलधाम एवं बालाजी कालोनी गणेश उत्सव समिति द्वारा लगातार 11वें वर्ष भी श्री गणेश की प्रतिमा विराजित की गई है। प्रतिदिन सुबह शाम गणेश जी की आरती, पूजा, प्रसाद का भोग लगाया जा रहा है जिसमें कालोनी के भक्तगण गुरुनाथ राव, सगुन पटेल, सुरेश मेहता, मांगी लाल राठी,जगदीश मेहता, हुक्म चंद्र सिंघल,सुरेश राठौर, यशवंत राव रघाटाटे,बजरंग अग्रवाल, विनीत राठौर, प्रकाश वाशानी, दीपक नायडू, प्रशांत पटेल, हिमेश मेहता, विक्की रघाटाटे, काना राम, गुलशन कुमार, भारती नायडू, प्रेमलता सिंघल, किरण राठी,रेखा मेहता, ओमलता पटेल,नेहा वशानी, हेमलता रघाटाटे, नेहा पटेल, प्रेम चौधरी,राधा अग्रवाल, वंदना शर्मा, बिना नायडू, शोभा राठौर, ख्याति मेहता और कालोनी के महिला एवं पुरुष बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है।